
Reshma Shinde –
नमस्ते दोस्तों
आज हम बात करने वाले हैं स्टार प्रवाह पर चल रहे रंग माझा वेगळा के दीपा के कैरेक्टर के बारे में।
दीपा का किरदार निभाने वाले इस एक्ट्रेस का जन्म 27 मार्च 1987 को मुंबई में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। दीपा का किरदार निभाने वाले इस एक्ट्रेस का नाम है रेशमा शिंदे।

रेशमा जी ने मराठी और हिंदी सीरियल में काम किया है इसके साथ ही उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में महाराष्ट्राचा सुपरस्टार इस जी मराठी पर चलने वाले रिअलिटी शो से की।
उसके बाद उन्हें बंद रेशमाचे इस सीरियल से मराठी शोज में काम करने का मौका मिला ।
फिर उन्होंने स्टार प्रवाह पर चल रहे लगोरी मैत्री रिटर्नस इस सीरियल में पूर्वा प्रधान की भूमिका निभाई।
रेशमा जी की पूर्वा प्रधान यह भूमिका बहुत फेमस हुई थी।
2016 में रेशमा जी ने नांदा सौख्य भरे इस रियल में नेगेटिव रोल किया था।
फिर उन्होंने तू माझा सांगाती, अंजलि, चाहूल दो जैसे सीरियलों में काम किया है । चाहूल दो यह उनकी हॉरर सीरियल थी ।

उन्होंने केसरी नंदन इस हिंदी सीरियल में भी काम किया है

रेशमा जी ने कुछ मराठी फिल्मों में भी काम किया है एक अलबेला, देवा एक अतरंगी , जान्य, और रंग है प्रेमाचे रंगीले इन मराठी मूवीस में काम किया है।
अब फिलहाल वह रंग माझा वेगळा सीरियल में काम कर रही है। यह थी उनके बारे में कुछ बातें।
थैंक्स फॉर वाचिंग थिस वीडियो. अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो कीजिए. सब्सक्राइब करके बेल आईकॉन पर क्लिक करना ना भूलिए जिससे आपको हमारे अगले वीडियोस की नोटिफिकेशन मिल सके.