
6 Unbelievable Things in World – Hindi
- इन 2 देशो मे कोका कोला नही बेचा जाता
- इस जगह की नाम की स्पेलिंग हे सबसे बड़ी
- एशिया और अफ्रीका में पूरे वर्ल्ड के 90 % रूरल लोग रहते है
- सिर्फ 2 कंट्री के नाम के आगे The है
- एक सेकंड में 2 लोग मरते है
- पूरी दुनिया एक नाम सबसे ज्यादा फेमस है
1.एशिया और अफ्रीका में पूरे वर्ल्ड के 90 % रूरल लोग रहते है
- पूरी दुनिया के जितने लोग ग्रामीण विभाग में रहते है उनमेसे ९० प्रतिशत ग्रामीण लोग एशिया और अफ्रीका में रहते.
- Specially इंडिया में सबसे ज्यादा लोग रूरल एरिया में रहते है. लगभग ८९३ मिलियन लोग इंडिया के रूरल एरिया में रहते है.
2. इस जगह की नाम की स्पेलिंग हे सबसे बड़ी
- ऑस्ट्रेलिया में एक जगह ऐसी है जिसके नाम की स्पेलिंग में ८५ लेटर्स है. में तो ये सोच के हैरान होता हु की यहाँ के बच्चो को स्पेलिंग सिखने में कितना टाइम लगता होगा.

3. पूरी दुनिया एक नाम सबसे ज्यादा फेमस है
- कहा जाता है की मुहम्मद ये नाम पूरी दुनिया में बोहत पॉपुलर है. दुनिया के १५० मिलियन पुरुषोंका नाम मुहम्मद है |
4. सिर्फ 2 कंट्री के नाम के आगे The है
- दुनिया में २ देशो के नाम ऐसे है जिनके आगे पेहले से ही THE है. The Gambia और The Bahamas.
- बाकि सब देशो के आगे हम ग्रामर के वजहसे THE लगाते है.
5. एक सेकंड में 2 लोग मरते है
- दुनिया में हर एक सेकंड में २ लोग मरते है. दुनिया की आबादी देखते हुए ये होना जायज है. वरना बैलेंस कैसे बना रहेगा.

6. इन 2 देशो मे कोका कोला नही बेचा जाता
- हम जहा भी जाते है कोका कोला आसानी से मिल जाता है. लेकिन दुनिया में ऐसे भी २ देश है जहा आपको कोका कोला officially नहीं मिल पायेगा.
- BBC के अनुसार North Korea और Cuba इन दो देशो में आप कोका कोला खरीद नहीं सकते.
- हा, बोहत सारी कोशिशों के बाद आप को unofficially मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Nice Images You Use This Post God Bless You… Realme X2 Specifications Features